ICC CRICKET WORLD CUP 2023 तय हुई Top 4 की टीमें आइये जानते है किसमे है कितना दम !

ICC CRICKET WORLDCUP 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुका है। जिसमे कुल 9 टीमों ने भाग लिया था। जिसमे top 4 में भारत, दक्षिण अफ़्रीका, आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड ने अपनी जगह बनाई। इस तरह सेमीफाइनल के लिए इन 4 टीमों में आखिरी जंग होगी।

 

पहला सेमीफाइनल- 15 नवंबर 2023 भारत v/s न्यूज़ीलैंड , वानखेड़े स्टेडियम मुंबई ।
इस विश्वकप का पहला सेमीफाइनल भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच मे होगा। जिसमें भारत का पलड़ा अधिक भारी है और भारत के जीतने और के चांस अधिक है गौरतलब है भारत ने अपने सारे लीग मैच जीते है और इस वक्त इस टीम के सभी खिलाड़ी जबरदस्त फार्म में है इसके विपरीत न्यूज़ीलैंड टीम का प्रदर्शन औसत रहा है और वह अपने 9 में से 5 मैच जैसे तैसे जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना पाई है। खिलाड़ियों के फॉर्म के हिसाब से भी न्यूज़ीलैंड टीम कमज़ोर ही साबित हुई है।

इस विश्वकप में इन दोनों टीमो का प्रदर्शन लाज़वाब रहा है दोनों टीमो ने 9 में से 7 मैच जीत कर सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी पेश की है। बल्लेबाज गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में दोनों ही टीमें एक दूसरे को बराबरी की टक्कर दे रही है हालांकि बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा सा ज्यादा भारी नजर आरहा है और इस बार फाइनल में जाती दिख रही है। हालांकि मैच बराबरी की टक्कर वाला देखने को मिलेगा। गौरतलब है फाइनल 19 तारीख को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Leave a comment