Hardik Pandya Injury Update ICC CRICKET WORLDCUP 2023

Hardik Pandya Injury Update : ICC CRICKET WORLDCUP 2023 भारतीय टीम के उपकप्तान और धुरंधर आलराउंडर हार्दिक पंड्या महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे के मैदान में हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ ICC CRICKET WORLDCUP 2023 अपने स्पेल का पहला ओवर डालते समय तीसरी बाल पर चोटिल हो गए I अपने गेंदबाजी स्पेल के दौरान बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज़ लिट्टन दास के ड्राइव को रोकते समय हार्दिक के टखने में चोट लग गयी इस दौरान टीम के फिजियो मैदान पर आएं और हार्दिक की चोट का निरीक्षण किया I गौरतलब है की हार्दिक दाहिने पैर से लंगड़ा कर चल रहे थे और उन्हें तुरंत मैच से बाहर स्कैन के लिए ले जाया गया l इसके बाद मिली जानकारी के अनुसार BCCI के एक अधिकारी ने बताया की हार्दिक को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA ) में चेकअप के लिए भेज दिया गया है अब वो भारतीय टीम के साथ धर्मशाला में होने वाले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर के दिन मैच में नहीं जुड़ सकेंगे , अब वह फिटनेस साबित करने के बाद टीम के साथ सीधा लखनऊ में आगामी मैच में जुड़ेंगे l हालाँकि भारतीय विश्वकप की टीम में हार्दिक की जगह लेने वाले किसी भी रिजर्व खिलाडी की चर्चा नहीं हुईl बांग्लादेश के खिलाफ मिली 7 विकटों की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया की हार्दिक को लगी चोट ज्यादा चिंताजनक नहीं है और उनके आगामी होने वाले महत्वपूर्ण मैचों के पहले सही समय पर रिकवरी के काफी बेहतर चांस हैl

                            ©HT

 

क्या हो सकता है भारतीय टीम का संतुलन ? : भारतीय टीम को आगामी मैचों में आल राउंडर हार्दिक पंड्या की कमी टीम को कई मायनो में खलेगी l हार्दिक टीम को बैट के साथ अपनी धारदार बॉलिंग से भी टीम का संतुलन बेहतर करते थे और एक छठे गेंदबाज का रोल बखूबी निभाते थे l ICC CRICKET WORLDCUP 2023 में भारतीय टीम उनकी अनुपस्थिति में एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिला सकती है जिसमे सूर्यकुमार अथवा ईशान किशन की दावेदारी मजबूत दिखाई देती है और शार्दुल ठाकुर की जगह टीम मोहम्मद शमी को जगह दे सकती है जिससे टीम का संतुलन काफी सुधर जायेगा l हालाँकि मौसम और पिच को ध्यान में रखते हुए ही भारतीय टीम 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में अपनी सही प्लेइंग इलेवन को उतारेगी l

                          ©InsideSports

 

ICC CRICKET WORLDCUP 2023 में चोट से परेशान खिलाडी: इस विश्व कप के शुरुआत से ही कई टीम अपने मुख्य खिलाडियों की चोट से लगातार परेशान है जिससे टीम का संतुलन बिगड़ रहा है हाल में ही भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल ऋषभ पंत के साथ साथ न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ,इंग्लैंड के मुख्य आल राउंडर बेन स्टोक्स, प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह, श्रीलंका के स्पिनर हसरंगा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी ट्रेविस हेड दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्खिया जैसी प्रमुख खिलाडियों के नाम शामिल हैंl

Leave a comment