Railway Recruitment 2023: खुशखबरी ! रेलवे में जल्द निकलने वाली है बम्पर भर्तियां ,रेलमंत्री ने दी Good News!

रेलवे की नौकरी का सपना भारत में करोड़ों युवा देखते हैं l उन सभी युवाओं का सपना अब सच होने जा रहा है l केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में लिखित उत्तर में बताया की रेलवे बहुत जल्द देश में  Railway Recruitment 2023 के तहत  बम्पर भर्तियों का एलान करने जा रही है ,उन्होंने बताया की देश के सभी रेलवे जोनों में ग्रुप सी के 2,49,895 पद खाली हैं, जबकि ग्रुप ए और बी के पदों में 2070 पद खाली हैं l उन्होंने यह भी सूचित किया की रेलवे ने पिछले वर्ष करीब 2,50,000 पदों पर नियुक्तियां दीं और बाकि रिक्त पदों पर Railway Recruitment Board जल्द से जल्द भर्तियों के विज्ञापन जारी कर सकता है जिसमे रेलवे सेफ्टी केटेगरी के पद जैसे सहायक लोको पायलट ALP ,तकनीशियन ,RPF कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद शामिल है l

इसके अलावा ग्रुप सी में Non Technical Popular Category NTPC एवं तकनिकी केटेगरी जैसे जूनियर इंजीनयर,सीनियर सेक्शन इंजीनयर और रेलवे ग्रुप D के पद भी शामिल हैंl गौरतलब है की रेलवे में विगत 4 वर्षो से कोई नई भर्ती नहीं निकली है एवं काफी कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं इसीलिए Railway Recruitment बोर्ड चुनावी वर्ष 2023/24 में बम्पर भर्तियां लाने जा रही हैं l

Railway Recruitment 2023 

Railway Recruitment 2023

क्या हैं पद की एलिजिबिलिटी, यहां चेक करें-
रेलवे के पद मूलतः चार श्रेणियों में गिने जाते हैं –

ग्रुप A -इस पद में पदों की भर्ती आमतौर पर UPSC सिविल सेवा द्वारा करती हैं जिसमें IES और IRMS परीक्षा का प्रावधान हैंl जिसमे अभियार्थी रेलवे की उच्च पद पर नियुक्त होते हैंl आमतौर पर इसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित पोस्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक होती हैl

ग्रुप B – इस पद में ज्यादातर भर्ती ग्रुप C के कर्मचारी को पद्दोनति द्वारा एवं बची हुई भर्ती एसएससी CGL परीक्षा के माध्यम से होती हैl जिसमे किसी भी फिल्ड में ग्रेजुएशन होना आवश्यक हैl

ग्रुप C – इस पद में भर्ती Railway Recruitment बोर्ड करवाती हैं जिसमे गैर तकनीकी पद जैसे स्टेशन मास्टर, वाणिज्यक अप्रेंटिस, गुड्स गार्ड इत्यादि एवं तकनीकी पद जैसे जूनियर इंजीनियर ,सीनियर सेक्शन इंजीनियर ,असिस्टेंट लोको पायलट,तकनीशियन आदि पोस्ट शामिल होती है l इसकी न्यनतम शैक्षणिक योग्यता गैर तकनीकी पदों के लिए ग्रेजुएशन है, एवं तकनिकी पोस्ट के लिये इंजीनियरिंग डिग्री /डिप्लोमा होना आवश्यक हैं I

ग्रुप D- इस ग्रुप के पदों में ट्रैकमैन,गनमैन,गैंगमैन,चपरासी,हेल्पर,पॉइंट्समेन इत्यादि पद शामिल हैंl इसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास/ ITI डिप्लोमा हैं

Railway Recruitment Board 2023 में जल्द से जल्द इन समस्त पदों पर भर्ती करने जा रही है, जिसका विज्ञापन आप www.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैंl

Leave a comment