TATA MOTORS की दो धमाकेदार SUV का हुआ FACELIFT VERSION Launch !! कीमतें और Feature’s जान कर चौंक जायेंगे आप l

TATA MOTORS की दो धमाकेदार SUV का हुआ FACELIFT VERSION Launch : हाल ही में TATA MOTORS ने अपनी दो Flagship SUV ,TATA HARRIER और TATA SAFARI का नया FACELIFT VERSION लांच कर दिया हैl टाटा मोटर्स ने दोनों SUV में ADAS (Advanced Driver Assistance System) feature दिया है जिससे चालक को गलती मॉनिटर होती रहेगी और गाड़ी के एक्सीडेंट की सम्भावनाये काफी काम हो जाएँगी l इस feature में Forward collision warning, Autonomous Emergency Braking ,Blind Spot Detection के साथ साथ Lane Departure Warning का feature भी मिलेगा जिससे इन गाड़ियों की safety में चार चाँद लग जायेंगे एवं इससे ये फीचर वाहन चालक को तुरंत अलर्ट कर देंगे जिससे एक्सीडेंट की संभावनाएं काफी काम हो जाएँगी l

©TATA

 

Tata Harrier Facelift 2023 : Tata Harrier में front look में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिला है जहाँ एक नयी ग्रिल और दो हिस्सों में बटा Headlamp डिज़ाइन मिलता है l ये LED लाइट का सेटअप है और Grill के ऊपर एक connecting LED lightbar आपको नज़र आएगा l यह 5 सीटर कार आपको 18 इंच (बेस और मिड रेंज ) और 19 इंच (टॉप वेरिएंट और डार्क एडिशन ) Alloy Wheels Setup के साथ मिलेगी l Interiors की बात करें तो इस कार में काफी बदलाव देखने को मिले हैं जिसमे एक बड़ा सा डेशबोर्ड ग्लॉस ब्लैक सरफेस में मिला है और साथ में Ambient Lighting पूरे interior को और भी ज्यादा मनमोहक बनाती है l इंजन की बात करे तो इसमें 2 लीटर का turbo डीजल इंजन मिलेगा साथ ही मैनुएल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ-साथ कुछ और नए features जैसे 1.Powered Tailgate with Gesture Opening  .2. Six Way Powered Ventilated Driver seats and Other Passengers Ventilated Seats .3. Dual Zone Climate Control  .4. 360 डिग्री कैमेरा जैसे कई धमाकेदार फीचर शामिल हैं l इस कार की कीमत (15.49 लाख -20.19 लाख रूपये ) Manual और (21.69 -26.44 लाख रूपये ) Automatic Transmission तक उपलब्ध है l

©TATA

 

Tata Safari Facelift 2023 : New Tata Safari में इस बार काफी बदलाफ देखने को मिले हैं l इस बार इस कार को अधिक Boxy डिज़ाइन में रखा गया है जिसमे लम्बी Led Strip DRL के साथ New Parametric Grill काफी Attractive लगता है l इस 6 -7 सीटर कार में 19 इंच के alloy wheels देखने को मिलेंगे जो off-roading के लिए उपयुक्त हैंl Interior में काफी बदलाव देखने को मिले हैं जिसमे वाइट अपहोल्स्ट्री और न्य 4 स्पोक स्टीयरिंग मिलता है l कार में नया डिजिटल इंटरफ़ेस 12.3 का बड़ा टाच स्क्र्रीन डिस्प्ले इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैl इसमें डीज़ल इंजन 2 लीटर के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा हालाँकि AWD feature नहीं दिया गया परन्तु terrain response mode दिया गया है और साथ में कई लुभावने फीचर्स जैसे .1. Panoramic Sunroof  .2. Multi mood lights .3. Persona based interior theme .4. Ventilated Seats .5. Dual Zone Climate Control  .6. Powered Tailgate with Gesture जैसे लाज़वाब फीचर शामिल है, इसकी शुरूआती कीमत 16.19 – 27.34 लाख रुपये (मैनुअल एवं आटोमेटिक ट्रांसमिशन) जैसे अलग अलग वेरियंट्स में उपलब्ध है l

Safety Rating : हाल ही में Global NCAP रेटिंग में इन दोनों कारों को CRASH TEST में 5 STAR Ratings दी गयी है जो की सर्वश्रेष्ठ हैl ग्लोबल NCAP में एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग्स में इन दोनों कारों ने उच्चतम स्कोर प्राप्त किया है l सेफ्टी के लिया दोनों कारों में 6-7 airbags के ADAS सेफ्टी फीचर, हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट और रियर सीट बेल्ट्स के साथ अनेको features दिए गए हैं l

Leave a comment