NPCIL RECRUITMENT 2023

 

NPCIL RECRUITMENT 2023 : न्यूक्लिअर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) एक PSU (सार्वजानिक क्षेत्र इकाई ) है जिसने हाल में ही एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए अधिसूचना जारी की है I जिसकी आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी जिसमे विभिन्न इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की भर्ती की जाएगी l एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एवं सिविल विधाओं में इंजिनीरिंग ग्रेजुएट्स की भर्ती की जाएगी l
क्या है NPCIL : न्यूक्लिअर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (Public Sector Unit ) है।

NPCIL RECRUITMENT 2023

 

चयन कब और कैसे होगा : NPCIL द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) वर्ष 2022 /2023 /2024 के परीक्षा स्कोरकार्ड के आधार पर होगा l जिन अभियर्थियों ने निर्धारित वैलिड कटऑफ अंक प्राप्त किये होंगे, वे आवेदन योग्य होंगे एवं आवेदन कर सकेंगे l आवदेन किये गए अभियर्थियों को प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा तत्पश्चात उन्हें इंटरव्यू के लिया बुलाया जायेगा l GATE 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद आगामी दस दिनों के भीतर NPCIL की ऑफिशियल वेबसाइट के career
पोर्टल www.npcilcareers.co.in पर सम्पूर्ण जानकारी जारी की जाएगी l आवेदन प्रकिया सभी अभियार्थी www.npcilcareers.co.in साइट पर जाकर NPCIL Graduates Executive Trainee Recruitment के लिंक पर क्लिक करने के बाद सभी जानकारी को नियम अनुसार दर्ज कर आवेदन प्रकिया पूरी कर सकतें हैं एवं अंत में आवेदन प्रति का प्रिंट अवश्य निकाल कर रख लें जो की भविष्य में काम आएगा l

Leave a comment